Loading...
अभी-अभी:

अपूर्वा मखीजा को मिली बलात्कार-मौत की धमकी, रिबेल किड ने रो-रोकर सुनाई आपबीती

image

Apr 10, 2025

अपूर्वा मखीजा को मिली बलात्कार-मौत की धमकी, रिबेल किड ने रो-रोकर सुनाई आपबीती

इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर अल्लाहबादिया के बयान को लेकर हुए विवाद के चलते अपूर्वा मखीजा ने अपने सोशल मीडिया से सारी पोस्ट डिलीट कर दी थी। रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा ने अपने यूट्यूब व्लॉग चैनल पर कमबैक किया है। व्लॉग में इंफ्लुएंसर ने समय रैना के शो में शामिल होने से लेकर विवाद में फंसने तक की दास्तान सुनाई है। अपूर्वा व्लॉग में रो-रोकर माफी मांगती भी नजर आई हैं। उन्होंने कहा- 'मैं वादा करती हूं कि आगे चलकर मैं बेहतर बनूंगी। मुझे बस उम्मीद है कि आप अपने दिल में मुझे माफ करने की हिम्मत जुटा पाएंगे। अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो मैं ईमानदारी से माफी चाहती हूं।'

इंडियाज गॉट लेटेंट के साथ विवादों में घिरी अपूर्वा

कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा ने सोशल मीडिया पर लौटने के बाद  नेटिज़न्स से मिली मौत और बलात्कार की धमकियों के स्क्रीनशॉट साझा किए। उन्होंने एक और पोस्ट भी शेयर किया जिसमें लिखा था, 'कहानीकारों से कहानी को दूर मत करो।' ये दोनों पोस्ट वायरल हो गए और लोग लगातार इसके बारे में बात कर रहे हैं। अब दो दिन बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 'मुझे इंडियाज गॉट लेटेंट कैसे मिला। विवाद के बाद मेरे साथ क्या हुआ और अब मैं इससे कैसे बाहर आ रही हूं।'

Apoorva Makhija (Instagram)
Apoorva Makhija (Instagram)

अग्रिम क्षमायाचना

वीडियो में आगे अपूर्वा ने फैन्स से माफी मांगते हुए कहा, 'मैं सच में लोगों का मनोरंजन करने और उन्हें हंसाने के लिए कंटेंट बनाती हूं। मेरा इरादा कभी भी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। लेकिन मैंने अपना सबक सीख लिया है और मैं वादा करती हूं कि भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करूंगी। मुझे उम्मीद है कि आप लोग मुझे माफ कर देंगे।' इसी वीडियो में उन्होंने और भी कई बातें कही और यह भी बताया कि घटना के बाद उनके पिता का क्या रिएक्शन था।

पिता ने सपोर्ट किया

अपूर्वा ने कहा, 'जब मेरा पुलिस स्टेशन से बाहर आने का वीडियो वायरल हुआ तो मेरे पिता मुझे फोन करने लगे, लेकिन मैंने यह सोचकर फोन नहीं उठाया कि मेरे पिता मुझसे नाराज होंगे। हालांकि, जब मैंने फ़ोन नहीं उठाया, तो उन्होंने मुझे एक मैसेज भेजा, 'चाहे कुछ भी हो जाए, मैं तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा।

काला जादू किया गया था

इसी बीच अपूर्वा ने ये भी कहा कि, 'एक टैरो कार्ड रीडर ने मुझसे कहा कि काला जादू ख़त्म हो गया है और वह मान गई। मुझे काले जादू से छुटकारा पाने के लिए विदेश में कहीं जाने के लिए कहा गया था।'

Report By:
AANCHAL CHOUDHARY