Loading...
अभी-अभी:

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर बनी बायोपिक, पहला पोस्टर जारी

image

Mar 19, 2019

देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर भी फिल्म बन रही है जिसके बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है और साथ ही फिल्म का नाम सामने आ गया है। आइये जानते हैं इस फिल्म के बारे में

दरअसल, लाल बहादुर शास्त्री पर बनी फिल्म द ताशकंद फाइल्स 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इसे विवेक रंजन अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। जी स्टूडियो ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का डाक टिकट भी है। इस पोस्टर में एक टाइटल भी लिखा है कि पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री की रहस्यमयी मौत इस पोस्टर को फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने शेयर किया है जिसे आप यहां देख सकते हैं।

जानकारी दे दें कि फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, श्वेता बासु, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, मंदिरा बेदी, पल्लवी जोशी, अंकुर राठी और प्रकाश बेलावडी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म जी स्टूडियो के बैनर तले बनी है और आज इसका पोस्टर जारी हुआ है। ‘द ताशकंद फाइल्स’ क्राउड सोर्स्ड फिल्म है और इसमें पांच बार राष्ट्रीय अवार्ड विजेता एक्टर हैं, जिन्होंने शानदार एक्टिंग की है। फिल्म के प्रोड्यूसर प्रणय चोकशी, हरेश पटेल और पल्लवी जोशी हैं जबिक शरद पटेल और अनुय रितेश कुडेचा को प्रोड्यूसर हैं। तो चलिए फिलहाल देख लें इसका पहला पोस्टर।