Loading...
अभी-अभी:

नक्सलवाद के मुद्दे पर मीरा नायर का बड़ा बयान

image

Jan 31, 2018

हाल ही में मीरा नायर ने अपने इंटरव्यू में नक्सलवाद और सेक्सिस्म को लेकर अपने विचारों को साझा किया है। इन मुद्दों पर बनने वाली फिल्मों की सेंसरशिप को लेकर खुलकर बात की है। कई सामाजिक फिल्मों के कारण दर्शकों के बीच चर्चित फिल्म निर्माता मीरा नायर ने हाल ही में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा ब्यान दिया है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में औरतों के साथ हो रहे भेदभाव को साझा किया। उन्होंने बताया कि वेस्टर्न फिल्म इंडस्ट्री के मुकाबले भारत के पास ज्यादा महिला प्रोड्यूसर्स और टेक्निशंस हैं। लेकिन उनके अनुसार जिस तरह से महिलाओं को देखा जाता है, या जिस तरह का नजरिया उनके लिए रखा जाता है, उससे कहीं न कहीं भेदभाव की झलक देखने को मिलती है। और बहुत हद तक यहाँ पर पितृसत्ता भी पाई जाती है, जिससे भाई-भतीजावाद को भी बढ़ावा मिलता है। भारतीय मूल की अमेरिकी फिल्म निर्माता ने कहा है कि, उनके अनुसार यह बहुत ही हैरानी की बात थी कि बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों को किसी महिला ने इतने अच्छे से लिखकर उसका निर्देशन किया है। उन्होंने बताया कि जिस इंडस्ट्री में पुरुषों का बोल बाला हो, वहां महिलाओं को अपनी जगह स्थापित करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।