Loading...
अभी-अभी:

प्रिया प्रकाश के गाने ने किया मुसलमानों की भावनाओं को आ​हत!

image

Feb 16, 2018

हाल ही में प्रिया प्रकाश का एक वीडियो वायरल हुआ था। और उसी गाने के उपर अब विवाद दिखता नजर आ रहा है। रजा अकादमी चाहती है कि मलयाली फिल्म के इस आपत्तिजनक गाने को ब्लॉक किया जाए। 

गौरतलब है कि हैदराबाद में फलकनुमा पुलिस ने गाने के बोल से मुसलमानों की मजहबी भावनाओं को आहत होने संबंधी शिकायत मिलने पर कल फिल्म निर्देशक उमर लूलू के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एक शिकायतकर्ता जहीर खान ने मांग की कि या तो गाने को फिल्म से हटाया जाए या उसके अल्फाज बदलें जाएं। आपको बता दें कि रजा अकादमी ने यहां केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से आगामी मलयाली फिल्म ओरू अदार लव के गाने के वीडियो को ब्लॉक करने को कहा है जो मुसलमानों की मजहबी भावनाओं को कथित रूप से आहत कर रहा है। 

वहीं इस मामले में सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी को संगठन ने खत भी लिखा गया है। वहीं इस मामले में हैदराबाद के एक थाने में फिल्म के निर्देशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई में कथित देरी की वजह से कौम में बेचैनी बढ़ रही हैं

वहीं इस खत में कहा गया है कि मलयाली फिल्म ओरू अदार लव का गाना मणिक्या मालारया पूवी (इन शब्दों का अर्थ मौटे तौर पर तुर्जमा मोती के फूल की तरह की एक लड़की है) वायरल हो गया है और इसके बोल में इस्लाम के पवित्र पैगंबर और उनकी पत्नी के नाम का आपत्तिजनक तरीके से उल्लेख किया गया है।

और इसी के चलते संगठन ने अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने कहा, हम आपसे संबंधित महकमे को इस शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करने के लिए तत्काल आदेश जारी करने का आह्वान करते हैं। और यह भी मांग करते हैं कि वीडियो को ब्लॉक करने के कदम उठाएं तथा भविष्य में ऐसी किसी भी गतिविधि को रोकें जो देश का शांतिपूर्ण माहौल खराब करती हो।