Loading...
अभी-अभी:

इंदौर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट के इंजन में हुआ ब्लास्ट

image

Jan 3, 2018

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर विमानतल से जहाँ एक बड़ी हवाई दुर्घटना होने से रही वहीं दिल्ली जानेवाली इंडिगो फ्लाइट के इंजन में ब्लास्ट होने के कारण उड़ान रद्दद्दकरनी पडी। हालाँकि पायलट ने सूझ बूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। इंदौर में मंगलवार देवी अहिल्या विमान तल पर यात्रियों का हंगामा देर रात तक चलता रहा। जी हाँ मामला फिर से टेक्निकल समस्या के चलते फलाइट लेटलतीफी का था। इंदौर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6म् 867 की तकनीकी खराबी के बाद इंजन में ब्लास्ट हुआ। जिस कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी और रनवे पर प्लेन को पायलट की सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। इस दुर्घटना से यात्रियों में हडकंप मच गया। करीब 3 घंटे तक सभी यात्री परेशान हुए। गौरतलब है कि इसी फ्लाईट में दिल्ली के पूर्व महापौर सविता गुप्ता और इंदौर के विधायक सुदर्शन गुप्ता भी मौजूद थे। जब फलाइट के इंजन की समस्या काफी समय तक दूर नही हो पाई तो यात्रियों का घुस्सा इंडिको के मौजूद अधिकारीयों पर फुट पड़ा। फलाइट में बुजुर्ग सहित कई छोटे बच्चे भी मौजूद थे जिनके परिजनों ने बताया कि करीबन कई घण्टे बीत जाने के बाद भी इंडिगो की तरफ से ना तो खाने की कोई व्यवस्था की जा रही है और न ही विमालतल पर होटल तक जाने के लिए कोई वहन मिल रहा है । व​हीं आधी रात बीत जाने के बाद इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से दो बसों को बुलवाकर यात्रियों को एक निजी होटल में रुकवाया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी से आश्वासन देकर बुधवार सुबह 10ः00 बजे की फ्लाइट दिल्ली के लिए यात्रियों की व्यवस्था की गई है। जब पूरे मामले पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की तो वह मीडिया को देख कर मामले को छुपाने लगे। ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है इससे पहले भी कई बार एयरपोर्ट अथॉरिटी की गलती के चलते हैं कई यात्रियों को परेशान होना पड़ा। फिलहाल इंदौर में ऐसे हादसे और फ्लाइट लेटलतीफी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन ना तो विमानतल के अधिकारी इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हैं ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में सामने खुलकर बात करता है।