Loading...
अभी-अभी:

बहुत ही ट्रेंड में चल रही हैं गोल्ड और सिंपल स्टोन वाली कॉकटेल रिंग्स

image

Sep 26, 2018

अगर किसी लड़की ने अपने हाथों में बड़े साइज की रिंग पहनी हो तो इससे उसकी पर्सनालिटी में चार चांद लग जाते हैं शादी के अलावा दूसरे फंक्शंस जैसे रिसेप्शन पार्टी या किसी फेस्टिवल पर लड़कियां और महिलाएं ट्रेडिशनल वियर के साथ रिंग्स पहनना पसंद करती हैं पहले के समय में गोल्ड और सिंपल स्टोन वाली रिंग्स डिमांड में रहती थी पर समय के साथ साथ लड़कियों को कॉकटेल रिंग्स पसंद आ रही है।

कॉकटेल रिंग्स को आप किसी खास मौके के साथ-साथ कैजुअल वियर में भी पहन सकती हैं कॉकटेल रिंग पहनने के बाद आपको हाथों में किसी भी हैवी ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी कॉकटेल रिंग का साइज बहुत बड़ा होता है जिससे हाथों को अट्रैक्टिव लुक मिलता है।

- स्टाइलिश लुक पाने के लिए मल्टी स्टोन वाली कॉकटेल रिंग कैरी करें।

- किसी भी पार्टी या फंक्शन पर जाने के लिए आप जेम स्टोन वाली यह रिंग कैरी कर सकती हैं आप इसे वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पहन सकते हैं।

- आप चाहे तो अपनी अलग अलग उंगलियों में कॉकटेल रिंग कैरी कर सकती हैं।

- अपनी शादी में आप पर्ल स्टोन या कुंदन की कॉकटेल रिंग ट्राई करें। इससे आपके हाथों को खूबसूरत लुक मिलेगा।

- आजकल फ्लावर डिजाइन वाली कॉकटेल रिंग्स बहुत ट्रेंड में चल रही है आप इसे वेस्टर्न के साथ साथ ट्रेडिशनल लुक में भी ट्राई कर सकती हैं।