Loading...
अभी-अभी:

गॉगल्स खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, कभी न करें ये गलतियां

image

Oct 26, 2018

बदलते मौसम में सनस्क्रीन के अलावा सनग्लास भी जरूरी हो जाते हैं आंखों की सेहत के लिए धूप में निकलते वक्त ये बहुत जरूरी भी हैं लेकिन सनग्लास का डार्क होना ही काफी नहीं कई बार लोग केवल डार्क ग्लास को ही धूप का चश्मा मान लेते हैं ये आंखों के लिए अच्छा नहीं ये यूवी रेज़ से आंखों को बचा नहीं पाते और नुकसान भी पहुंचाते हैं हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स, जिनसे आप अपने लिए सही सनग्लासेज का चुनाव कर सकते हैं।

- धूप का चश्मा ऐसा ही लें, जिनसे आपकी आंखें पूरी तरह से ढंक जाएं आंखों के लिए यही सही रहते हैं छोटे सनग्लासेज की अगर डिजाइन पसंद आ रही हो तो ये कभी-कभार थोड़ी देर पहनने के लिए ले सकते हैं।

- चश्मा वही ठीक रहता है, जो चेहरे पर फिट आ सके यानी न तो बहुत ढीला हो और न ही बहुत कसा हुआ इससे आंखों की सुरक्षा होती है।

- कोशिश करें कि सनग्लास ब्रांडेड हों इनमें अल्ट्रावायलेट किरणों से निपटने की क्षमता होती है अगर धूप में ज्यादा वक्त बीतता हो तो इसका ख्याल रखना जरूरी है।

- बहुत से ग्लासेज कई रंगों में आते हैं अगर आपके चेहरे पर ये अच्छे लग रहे हैं, आंखों को पूरी तरह से ढंक रहे हैं तो इन्हें लेने में कोई परेशानी नहीं, बशर्तें ये अल्ट्रावायलेट प्रोटेक्शन भी देते हों।

- आंखें कमजोर हों तो पावर्ड ग्लास लेने की कोशिश करें इससे आंखों की सुरक्षा होती है और साथ ही देखने में भी कोई परेशानी नहीं होती है।

- इन सारी चीजों का ध्यान रखने के लिए साथ ही सनग्लास लेते हुए चेहरे के शेप का भी ध्यान रखें इससे आंखों का बचाव तो होता ही है, चेहरे का आकर्षण भी बढ़ जाता है।