Loading...
अभी-अभी:

दसवीं की छात्रा का जवाब सुनकर झुक गई विधायक की आंखे

image

May 24, 2017

नरसिंहपुर। मेधावी छात्र को सम्मान करने के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश के 10 वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में छात्रा ने विधायक ने सम्मान करना चाहा तो, छात्रा का जवाब सुनकर विधायक की आंखे झुक गई। छात्रा ने बेबाकी से कहा मेरा सम्मान मत करो हो सके तो गांव की सड़क बनवा दो। बारिश में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कोई बीमार पड़ जाए तो अस्पताल आते-आते दम तोड़ देता है। गांव की सड़क बनवा दो यही मेरे लिए सम्मान होगा। आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी जब तहसील मुख्यालय से मजह 10 किलोमीटर दूर कोडिया गांव तक पक्की सड़क बनाने में जब जनप्रतिनिधि नाकाम रहे तो 10वीं की टॉपर छात्रा ने विधायक को आइना दिखाया। वहीं सरस्वती विद्यालय में पढ़कर प्रदेश के टॉप10 में छटवें नंबर पर आने से सारे स्कूल को गर्व है। लेकिन प्राचार्य भी सड़क न होने का अफ़सोस जाहिर करते हुए कहते है कि कई छात्राएं इसी वजह से पढ़ाई नहीं कर पाती है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएं हर साल टॉप कर रही हैं। वहीं छात्रा के जबाब से पानी-पानी हुए विधायक जालम सिंह ने छात्रा के हौंसले की सराहना करते हुए उसे भरोसा दिलाया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मिल कर उन्हें गांव की सड़क के लिए प्रस्ताव देंगे। ताकि कोडियां के निवासियों को सड़क नसीब हो सके। हांलाकि खुद विधायक मानते है कि अब तक गांव में सड़क बन जानी चाहिए थी।