Loading...
अभी-अभी:

राजधानी सहित प्रदेश भर के तहसीलदार 3 दिन की हड़ताल पर

image

Jan 9, 2018

**भोपाल।** राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज से 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। सरकार के आदेश के विरोध में मप्र कनिष्ठ राजस्व अधिकारी संघ के बैनर तले तहसीलदार और नायब तहसीलदार 3 दिन की हड़ताल कर रहे हैं। **9 से 11 जनवरी तक सामूहिक अवकाश...** सूबे के सभी 700 तहसीलदार और नायब तहसीलदार इस हड़ताल के समर्थन में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार का कहना है, कि सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में 3 महीने में नामांतरण न होने पर राजस्व अधिकारी से एक लाख रुपए वसूलने के साथ-साथ प्रदेश में अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने सहित कई मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है। इससे पहले भी सितंबर में हम लोग सामूहिक अवकाश पर गए थे,जिसके बाद भी यह आदेश जारी कर दिया गया। आदेश के विरोध में आगे की लड़ाई के लिए संघ अब हाईकोर्ट की शरण लेने जा रहा है, जिसकी याचिका भी दायर की गई है।