Loading...
अभी-अभी:

राजसी ठाट-बाट छोड़कर संन्यासी बनने जा रहा ये दंपत्ति

image

Sep 15, 2017

नीमच : मध्यप्रदेश के नीमच में एक दंपति करीब 3 साल की बेटी और करीब 100 करोड़ की संपत्ति के साथ राजसी जीवन छोड़कर संन्यासी बनने जा रहा है। संपत्ति के साथ अपनी प्यारी बेटी को छोड़कर दीक्षा लेने का यह पहला मामला माना जा रहा है। यह दीक्षा 23 सितम्बर को साधुमार्गी जैन आचार्य रामलाल महाराज के सानिध्य में गुजरात के सूरत शहर में होगी।

राजसी जीवन छोड़ कर दीक्षा लेने वाले अनामिका और उनके पति सुमित राठौर नीमच शहर के एक प्रतिष्ठित और बड़े बिजनेस घराने से हैं। दोनों की शादी चार साल पहले ही हुई और दंपत्ति की करीब तीन साल की बेटी इभ्या है। बावजूद इसके दंपत्ति ने सांसारिक जीवन को कम उम्र में ही त्यागने का फैसला ले लिया।

परिवार सहित समाज और उनसे जुड़े लोगों ने दोनों को खूब समझाया, लेकिन दोनों दीक्षा लेने की बात पर अडिग ही रहे और गुरुवार को परिवारजनों और समाजजनों से विदाई लेकर वे दीक्षा के लिए रवाना हो गए। सुमित राठौर लंदन से एक्सपोर्ट-इंपोर्ट में डिप्लोमाधारी है। दो साल लंदन में जॉब करने के बाद नीमच लौटे और फिर अपना कारोबार को संभाला। सुमित की एक करीब 10 करोड़ की फैक्ट्री में 100 लोग काम करते हैं और बेशकीमती जमीनों के साथ बड़ा कारोबार भी है।