Loading...
अभी-अभी:

सरकार और दिव्यांगों के बीच हो रही आरपार की लडाई

image

Jan 13, 2018

भोपाल। राजधानी के नीलम पार्क मे अपनी 23 सूत्री मांगोंं को लेकर 27 दिनो से दिव्यांग धरना आंदोलन कर रहे है। साथ ही शनिवार को आमरण अनशन का तीसरा दिन वीतने जा रहा है। मगर सरकार की तरफ से उन्हे कोई लिखित आश्वासन नही मिला है। और इसी को लेकर दिव्यांगों के और सरकार के बीच अब आर पार की लड़ाई होती नजर आ रही है। क्यों की आंदोलन कारियोंं से मिलने मंत्री विश्वास सारंग और सांसद आलोक संजर पहुचे थे मगर आंदोलनकारी दिव्यांगो को कोई लिखित आश्वासन नही मिला, जिससे वह आंदोलन से बाहर नहीं आये औऱ इसी को लेकर अब कोई मंत्री विधायक औऱ कोई अधिकारी दिव्यांगो से मिलने नही जा रहा है। मगर दिव्यांगों का कहना है की सरकार कब तक नही सुनेगी जब तक सरकार उनकी मांगों को लेकर नही सुनेगी उनकी बात औऱ लिखित आश्वासन नही मिलेगा तब तक वह आंदोलन खत्म नही करेंगे। फिर चाहे जो हो जाए। साफ तौर से कहा जा सकता है की कहीं ना कही सरकार औऱ आंदोलनकारी दिव्यांगों के बीच आरपार की लड़ाई दिखती नजर आ रही है।