Loading...
अभी-अभी:

सरकार की बेरुखी ठीक नहीं, हम नोटा पर करेंगे वोटः दिव्यांग

image

Jan 10, 2018

**भोपाल।** राजधानी के नीलम पार्क में 24 दिनों से अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे दृष्टिहीन दिव्यांगों द्वारा दिया गया अल्टीमेटम आज खत्म हो रहा है, जिसके बाद अब दिव्यांगों ने 11 जनवरी से आमरण अनशन पर जाने की तैयारी शुरु कर दी है। दिव्यांग कड़कड़ाती ठंड में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार की अनदेखी के चलते दिव्यांगों ने अल्टीमेटम जारी किया था,जो आज खत्म हो जाएगा, जिसके बाद 11 जनवरी से दिव्यांग आमरण अनशन करेंगे। दिव्यांगों का कहना है कि सरकार की बेरुखी के कारण अब हम लोग आमरण अनशन करने को बाध्य हो गए हैं। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गई तो कोई बड़ा कदम भी हम लोग उठाएंगे। वहीं इस बेरुखी का खामियाजा सरकार को विधानसभा चुनावों में उठाना पड़ेगा, जो सरकार हम दिव्यांगों की अनदेखी कर रही है, ऐसी सरकार हमें नहीं चाहिए, जिसके लिए हमलोग इस बार नोटा पर वोट करेंगे और सभी से सरकार के विरोध में मतदान करने को लेकर अपील भी करेंगे।