Loading...
अभी-अभी:

स्कूल में बच्चों को मिल रहा खराब गुणवत्ता का खाना

image

Jan 13, 2018

​रतलाम। शहर के प्राथमिक स्कूल में घटिया गुणवत्ता का मध्याह्न भोजन बंटने की शिकायत के बाद शनिवार दोपहर जिला प्रशासन के दल ने स्टेडियम मार्केट के समीप स्थित अशोक प्राथमिक विद्यालय में भोजन का सेम्पल लेकर कार्यवाही की। टीम ने कलेक्टर को भी मामले की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर स्टेडियम मार्केट स्थित अशोक प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने पर अभिभाषक अमित पांचाल ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की। शिकायत पर नायब तहसीलदार घनश्याम लोहार, पटवारी यशवंत सोलंकी, जिला पंचायत सीईओं के प्रतिनिधि और खाद्य विभाग अधिकारीे मौके पर पहुंचे कर सब्जी, रोटी और दाल के सेम्पल एकत्र किए। बच्चों के अनुसार भोजन कई बार अच्छा नहीं होता है। प्राचार्य और प्रशासन की टीम ने स्कूल में बंट रहे भोजन का पंचनामा बनाया और जांच के ळिए सेम्पल लैब पहुंचाए। टीम ने बताया कि शिकायत कलेक्टर को भी दी गई है। लैब से रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।