Loading...
अभी-अभी:

अधिकारी ने फर्जी प्रस्ताव पारित कर किए लाखों के भ्रष्टाचार

image

Sep 18, 2017

सिवनी : नगर पालिका परिषद की राजस्व शाखा के सभापति पर फर्जी प्रस्ताव पारित कर लाखों के भ्रष्टाचार करने का गंभीर आरोप लगा है। दुकानदारों का आरोप है कि बिक चुकी नगर पालिका काम्प्लेक्स की दुकानें अन्य व्यक्तियों को फर्जी तरीके से बेच कर लाखों का हेर फेर किया गया है। यह आरोप उन दुकानदारों का है जिन्होंने नगर पालिका की बुधवारी बाजार काम्प्लेक्स की वर्षों पूर्व नीलामी में दुकानें खरीदी थी।

दुकान मालिकों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद के भाजपा पार्षद और राजस्व शाखा के सभापति द्वारा फर्जी तरीके से प्रस्ताव पारित कर और फर्जी दस्तावेज बना कर नियम विरुद्ध दूसरे व्यक्ति के नाम पर बेच दी गई है। दुकानदारों को इस बारे में तब पता चला जब उनको मिलने वाली टैक्स पर्ची में किसी और का नाम दर्ज पाया गया। करीब ऐसे एक दर्जन से अधिक दुकानदार हैं जिनको बिना सूचना दिए उनकी दुकान किसी और के नाम कर दी गई है।