Loading...
अभी-अभी:

अब 'यस सर/मैडम' की जगह बच्चें बोलेंगे 'जय हिंद'

image

Sep 13, 2017

सतना : मध्यप्रदेश के शिक्षामंत्री विजय शाह ने नया फरमान जारी करते हुए कहा कि छात्रों को परंपरागत 'यस सर/मैडम' की जगह 'जय हिंद' कहकर अटेंडेंस देनी होगी। उन्होंने बुधवार को सतना जिले के सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश दिया है। कहा जा रहा है कि 1 अक्टूबर 2017 से इसे पूरे राज्य में लागू करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। शाह ने कहा कि अभी यह नियम सतना के निजी विद्यालयों के लिए सिर्फ एक सुझाव है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि स्कूल उनकी सलाह का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह देशभक्ति से संबंधित है।

मंत्री ने यह भी कहा कि वह अपने आदेश को पूरे राज्य में लागू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुमति मांगेंगे। शाह ने शिक्षकों, प्राचार्यों और शिक्षा अधिकारियों की एक विभागीय बैठक में चित्रकूट में ये निर्देश जारी किए हैं। 
शिक्षा मंत्री विजय शाह ने पहले भी स्कूलों में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने को अनिवार्य बनाने के लिए आदेश जारी किया था।