Loading...
अभी-अभी:

आईटीआई भवन की गुणवत्ता पर लगे प्रश्नचिन्ह

image

Dec 29, 2017

मेघनगर। मेघनगर पेटलावद रोड पर ध्वस्त हुए पुल की स्याही अभी सुखी ही नहीं थी की मेघनगर व अगराल के बीच मेन रोड लोक निर्माण परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा लगभग 10 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। 6 ट्रेड आईटीआई भवन के निर्माण की गुणवत्ता की पोल उस समय खुल गई जब आज उक्त निर्माण के एक भवन की छत भरी जा रही थी । कि छत भरते भरते ही भरभराकर गिर कर मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। ज्ञात रहे कि निर्माण कार्य पूर्ण करने की तारीख जून 2016 में प्रारंभ होकर मार्च 2018 तक की थी। लेकिन उक्त निर्माणाधीन भवन की छत गिरने से उक्त भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है । भरी गई छत गिरने पर वहां तैनात निर्माण कार्य के ठेकेदार अमित इंटरप्राइजेज राजकोट के कर्मचारियों को चोटें आई है। पर पूछने पर आनाकानी की जा रही थी वही निर्माण एजेंसी के सब इंजीनियर R.R कनेरी ने चर्चा में बताया कि छत भरने में कुछ तकनीकी खामी रही है । जिसके चलते भवन की छत भरते भरते गिर गई है । अब चाहे जो भी हो लेकिन यहां 10 करोड़ की लागत से बनने वाले इस आईटीआई भवन की छत गिर जाना इसकी गुणवत्ता पर सवालिया निशान छोड़ रही है शासन को चाहिए कि उक्त भवन निर्माण की उच्चस्तरीय जांच उपरांत ही भवन को उपयोग में ले।