Loading...
अभी-अभी:

उड़द की फसल बर्बाद होने से किसान ने उठाया ये खतरनाक कदम

image

Sep 22, 2017

दमोह : उड़द की फसल खराब होने से आहत किसान ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। किसान को को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, नोहटा थाना क्षेत्र के बिसनाखेड़ी गांव के किसान पप्पू लोधी ने शुक्रवार सुबह कीटनाशक पी लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन पप्पू लोधी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि पप्पू की हालत गंभीर है।

वहीं, परिजनों ने बताया की पप्पू लोधी ने एक एकड़ में उड़द की फसल बोई थी। मानसून के शुरुआती दौर में बारिश नहीं होने की वजह से किसान ने किसी तरह जद्दोजहद कर फसल को बचाया। लेकिन अब अचानक हुई तेज बारिश की वजह से खेत में पानी भर गया। इस वजह से एक एकड़ में फैली अधिकांश फसल बर्बाद हो गई।

किसान ने कहा कि फसल बर्बाद होने की वजह से वह काफी आहत था और इसी वजह से उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।