Loading...
अभी-अभी:

उड़द चोरी के आरोप में फंसे सरपंच ने तबाह कर दिया पूरा परिवार

image

Oct 2, 2017

गुना : उड़द चोरी के आरोप में फंसाकर एक दबंग सरपंच ने गांव के ही दलित परिवार के ऊपर ऐसा कहर बरपाया की 40 वर्षीय नीलम जाटव को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। दरअसल 15 सितंबर को मध्य प्रदेश के गुना जिले के महूखान गांव के दबंग सरपंच द्वारा 15 किलो उड़द चोरी के केस में नीलम जाटव और सोनू नाम के दो दलितों के ऊपर थाने में शिकायत की गई थी, जिसके बदले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को पकड़ा था।

पुलिस की कार्रवाई के बाद जमानत पर बाहर निकलकर जब चोरी का आरोपी नीलम जाटव अपने गांव पहुंचा तो गांव में पहले से मौजूद आरोपी सरपंच प्रवीण उर्फ़ पिंटू शर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर डाली। दबंगों ने दलित को घर से बाहर घसीटकर निकाला और उसके ऊपर लाठियों और फरसों से हमला कर दिया।

दबंगों ने अपनी दहशतगर्दी को अंजाम देते हुए मृतक नीलम जाटव के दोनों हाथ पैरों को काट दिया। इस वहशीपने को रोकने जब मृतक की पत्नी ने बीचबचाव करने की कोशिश की तो उसके साथ भी लाठियों से मारपीट की।

मारपीट से घायल हुए नीलम जाटव की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई, जिसके चलते पीड़ित परिवार द्वारा स्थानीय हनुमान चौराहे पर शव को रखकर चक्काजाम भी किया गया। पीड़ित की मौत की सूचना मिलते ही दबंग सरपंच अपने अन्य 24 साथियों के साथ गाँव से फरार हो गया। हालांकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपियों के घर पर छापामार कार्रवाई की तो सभी के घरों में ताला लटका मिला।

मृतक का शव गाँव में पहुँचने से पहले ही पूरे गाँव में सन्नाटा पसर गया है। सरपंच की दबंगई की दास्तां यहीं खत्म नहीं होती बल्कि दलित के शव के अंतिम संस्कार से पहले ही आरोपी सरपंच द्वारा मुक्तिधाम में भी तालाबंदी कर दी गई थी जिससे दलितों का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में न हो सके। हालांकि पुलिस ने मुक्तिधाम का ताला तोड़कर मृतक के शव का अंतिम संस्कार करवाया। 

महूखान पंचायत के सरपंच की दहशत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि शवों के अंतिम संस्कार के लिए उपयोग किये जाने वाले मुक्तिधाम में भी सरपंच द्वारा तालाबंदी करके रखी गई थी।