Loading...
अभी-अभी:

किसानों के हित में किसान संदेश यात्रा प्रारंभ

image

Jun 27, 2017

रतलाम : मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों के हित में विभिन्न योजना बनाकर क्रियान्वित की है। भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किसान संदेश यात्रा का शुभारंभ मंगलवार से किया गया है। किसान संदेश यात्रा 27 जून से प्रारंभ होकर 6 जुलाई तक क्षेत्र के हर गांव में घूम-घूम कर चलायी जाएगी। किसान संदेश यात्रा के संबंध में कृषि उपज मंड़ी समिति अध्यक्ष ड्रॉक्टर विजय चारेल ने बताया कि किसान संदेश यात्रा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र सैलाना, सरवन, शिवगढ़,  रावटी और  बाजना के क्षेत्रों में भ्रमण कर घर-घर तक पहुंचा जाएगा। इस रैली के दौरान किसान संदेश में सरकारी की किसान योजनाओं का भी प्रचार किया जाएगा, साथ ही समर्थन मूल्य पर गेहूं, धान ,तुअर, मूंग ,उड़द और प्याज की खरीदी का भी प्रचार किया जाएगा। यात्रा के दौरान कार्यकर्ता किसान हितैषी योजनाओं के प्रचार— प्रसार में सहयोग करेंगे। यात्रा के लिए हर क्षेत्र में अलग-अलग टीम तैयार की गई है जिसमें किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही किसान हितैषी योजनाओं की विस्त़ृत जानकारी दी जाएगी।