Loading...
अभी-अभी:

किसानों ने किया हिंसक प्रदर्शन, तीन गाड़ियों में लगा दी आग

image

Jun 7, 2017

मंदसौर। पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत के बाद बुधवार बंद को दौरान किसानों ने फिर हिंसक प्रदर्शन किया। बहीचौपाटी इलाके में तीन गाड़ि‍यों में आग लगा दी गई। यहां करीब 500 किसानों की भीड़ ने जमकर प्रदर्शन किया। पिपलियामंडी के पास एक फैक्ट्री के अंदर आग लगा दी गई। उधर सुवासरा में आंदोलनकारियों ने कई घरों और दुकानों में आग लगा दी। यहां किसानों ने मीडियाकर्मियों को कवरेज करने से रोक दिया और यहां पहुंचे कांग्रेस नेताओं को भी वापस लौट जाने की चेतावनी दी।

मंदसौर के साथ ही देवास, उज्जैन, नीमच, धार, और खरगोन में किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया। उज्जैन में बड़नगर रोड पर किसानों ने तीन गाड़ि‍यों में आग लगा दी। जब पुलिस उन्हें खदेड़ने पहुंची तो उन पर पथराव कर दिया, जिसमें 5 पुलिसकर्मी और तीन किसान भी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने अश्रु गैस के गोले छोड़ उन्‍हें हटाने की कोशिश की। मंदसौर, रतलाम, उज्जैन और नीमच में मोबाइल इंटरनेट को बंद रखा गया है। देवास में पुलिस चौकी में आग लगा दी गई।