Loading...
अभी-अभी:

कीचड़ भरी सड़क पर चलने को विवश हैं ग्रामीण

image

Sep 4, 2017

अनूपपुर : जिले की जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत परमेश्वर योजना में इंजीनियर और सरपंच, सचिव मिल कर पलीता लगा रहे। शासन द्वारा पंचायतों के लिए प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी योजना पंच परमेश्वर के कार्यो में धड़ल्ले से लापरवाही की जा रही हैं। दरअसल मप्र शासन ने पंच परमेश्वर योजना के तहत गांव में सड़के व नाली का निर्माण सत प्रतिशत करने हेतु पंचायतों के खातों में लाखों रुपए जमा करवाएं हैं। जिसका प्रमुख उददेश्य गांव के लोगों को कीचड़ की सड़कों से निजात दिलाना था। हर गली मोहल्ले में सीसी रोड व नाली बने, पर ऐसा नहीं हो रहा।

पंच परमेश्वर योजना के पैसे से सड़के और नाली का काम नहीं किया गया। पंचायत सचिव समेत जनपद के इंजीनियर मिलकर वह कार्य करवा रहे, जिसमें उन्हें ज्यादा मुनाफा हो। शासन की महत्वपूर्ण योजना को इस तरह पलीता लगाने का कार्य पंचायतों में किया जा रहा हैं। पिछली वित्तीय वर्ष में आई राशि निजी कार्यो में उपयोग कर ली गई। जबकि प्रमुख सचिव का साफ निर्देश हैं कि हर गली कस्बों में सीसी रोड को प्राथमिकता देकर गांव को स्वच्छ व कीचड़ मुक्त करना हैं। जिम्मेदार अधिकारी भी मानते हैं कि पहले सड़क और नाली बनाने का आदेश जारी हुआ हैं, पर ऐसा जिन पंचायतों ने नहीं किया गया हैं, उन पर कार्यवाई की जाएगी।