Loading...
अभी-अभी:

क्यों भड़की महिला एवं बाल विकास मंत्री?

image

Sep 22, 2017

बुरहानपुर : रेल्वे स्टेशन से कुछ दूरी पर नगर निगम द्वारा रेन बसेरा का निर्माण करवाया गया हैं, ताकि यहां राहगीर रुक सके। जिसके संचालन पर नगर निगम बुरहानपुर एक मोटी रकम प्रति माह खर्च भी कर रहा हैं, परन्तु जब प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने अचानक रात साढ़े 12 बजे रेन बसेरा पहुंच कर औचक निरीक्षण किया।

मंत्री जी को अचानक सामने देख वहां के कर्मचारी हक्के बक्के हो गए। रेन बसेरा की व्यवस्था को देख कर मंत्री जी खासी नाराज हुई और तत्काल निगम आयुक्त पवन सिंह को मौके पर बुलाकर रेन बसेरा की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। 

दरअसल मंत्री जी को अपनी यात्रा के दौरान किसी यात्री द्वारा शिकायत की गई थी कि रेल्वे स्टेशन के समीप निर्मित रेन बसेरा यात्रियों के रहने योग्य नहीं हैं। मंत्री जी जब रेन बसेरा पहुंची, तो रेन बसेरा की छत से पानी टपक रहा था।

यही नहीं यात्रियों को सोने के लिए दिए जाने वाले गद्दे जगह-जगह से फटे हुए थे। यहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था थी, न ही शौचालय की। जिसको लेकर मंत्री अर्चना चिटनीस ने निगम आयुक्त को तत्काल तलब कर सारी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।