Loading...
अभी-अभी:

खेल प्रतिभाओं की खोज के लिए सरकार टैंलेंट सर्च पोर्टल का करेगी शुभारंभ

image

Apr 13, 2017

भोपाल। रियो ओलंपिक में भारतीय दल के खराब प्रदर्शन के बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय हरकत में आ गया है। देश में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को खेल को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्सहित के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्सहित करेगा। खेल प्रतिभाओं की खोज के लिए सरकार टैंलेंट सर्च पोर्टल शुरू करने जा रही है। इसमें आठ साल या उससे ऊपर के बच्चों को खोजा जाएंगा। ये बात केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने ग्वालियर में कही है। विजय गोयल ग्वालियर में एलएनआईपीई के दींक्षात समारोह में आए हुए थे। जहां प्रदेश में पहली बार भारतीय वेषभूषा में दींक्षात समारोह आयोजित किया गया।