Loading...
अभी-अभी:

गरीबों को अमीर बनाकर छीना उनका हक

image

Aug 30, 2017

टीकमगढ़ : बीजेपी नेता ने राशनकार्ड सूची में हुई गड़बड़ी के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है। दरअसल, लिधौरा परिषद में गरीब लोगों के नाम गरीबी रेखा की सूची से काट दिए गए है। जिससे गरीबों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं बीजेपी नेता सचिन खटीक ने अधिकारियों की लापरवाही बताते हुये। इसकी शिकायत कलेक्टर से कर मामले पर जल्द कार्रवाही नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। 

सरकार की नीतियों के खिलाफ उतरे बीजेपी नेता
टीकमगढ़ जिले में बीजेपी नेता अपने ही सरकार की नीतियों के खिलाफ होकर सड़कों पर उतर गये है। मामला नगर परिषद लिधौरा का है। जहां के 900 लोगों के नाम गरीबी रेखा की सूची से काट दिए गए है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बीजेपी नेता व नगर परिषद अध्यक्ष सचिन खटीक ने टीकमगढ़ के अधिकारियों की मनमानी बताई है। विधायक के मुताबिक एसडीएम जतारा आदित्य ने मनमर्जी से 900 गरीबों के नाम काट दिए है। 

गरीबों को बनाया अमीर
विधायक का कहना है कि एसडीएम ने यदि जल्द ही गरीबों के नाम शामिल नहीं किया तो प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, गरीबों को अमीर बना दिया और बी पी एल से नाम काट दिए है। वहीं अमीरों को गरीब बनाकर उनके नाम जोड़ दिये है।