Loading...
अभी-अभी:

चोरी के मोबाइल से दी थी स्टेशन उड़ाने की धमकी

image

Aug 17, 2017

इटारसी : जीआरपी ने पिछले दिनों रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। युवक चोरी करता हैं और चोरी किए गए मोबाइल से ही उसने रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जीआरपी को मोबाइल सतना के किसी अभयराज के होने की सूचना मिलने के बाद जब टीम सतना पहुंची, तो पता चला कि पैसेंजर ट्रेन में उसका मोबाइल चोरी हुआ था। बाद में जीआरपी ने छानबीन की तो पता चला कि सागर निवासी सूरज सोलंकी ने मोबाइल चोरी की थी। 

जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि इसे देर रात होशंगाबाद से गिरफ्तार किया हैं। यह ट्रेनों में चोरी, जेबकाटने जैसे काम करता हैं और कभी भोपाल, कभी उड़ीसा, कभी सागर जैसे कई जगह खानाबदोश की तरह घूमता रहता हैं। इसने उड़ीसा की एक लड़की से शादी की हैं, तो कई दिनों तक उड़ीसा में भी रहा हैं। जीआरपी को इसके पास से एक चाकू भी मिला हैं। आरोपी सूरज सोलंकी पर आईटी एक्ट की धारा 66, 505 बी, 177 और चाकू मिलने पर 25 आर्म्स एक्ट और मोबाइल चोरी करने पर 380 का प्रकरण पंजीबद्ध किया हैं।