Loading...
अभी-अभी:

जमानत देने तहसीलदार के बाबू ने मांगी रिश्वत

image

Jul 28, 2017

मुरैना : पिपरई तहसीलदार के आदेश के बाद भी क्लर्क ने जमानत नहीं ली, जमानत के बदले 1 हजार रुपए की मांग कर रहा हैं। पिपरई से पुलिस ने थाने से दो आरोपियों विजय और जनक को प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया था। दोनों आरोपियों की जमानत के लिए वकील प्रमोद श्रीवास्तव ने गुरूवार को तहसील कार्यालय में आवेदन लगाया। इस पर तहसीलदार शिरोमन सिंह कुशवाह ने आदेश जारी कर दिया, लेकिन एसडीएम कार्यालय के बाबू देवेन्द्र शेषा ने 1 हजार की मांग की।

रुपए नहीं देने पर कागजों में कमी बताकर कागज फेंक दिया। इस पर वकील प्रमोद और क्लर्क देवेंद्र में तीखी बहस हुई। इसके बाद उक्त क्लर्क मुंगावली चले गए। इस संबंध में वकील प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि जमानत के लिए तहसीलदार के पास आवेदन दिया था, आदेश भी हो गया। जब बाबू देवेन्द्र शेषा के पास पहुंचे तो उन्होंने 1 हजार रुपए की मांग की। जब संबंधित व्यक्ति ने पैसे नहीं दिए, तो उसके कागज फेंक दिया। बाबू देवेंद्र शेषा से बात की तो उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जमानत लेने आए थे उनके कागज पूरे नहीं थे इसलिए कागज नहीं लिए हैं।