Loading...
अभी-अभी:

जानिए क्या हैं इंदौर पुलिस की साल भर की उपलब्धियां

image

Dec 29, 2017

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराधों को कम करने के लिए साल 2017 में इंदौर पुलिस ने कई कदम उठाए है। देश में पहली बार गुंडे बदमाशों के मकान तोड़ने के अलावा संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए अवैध हथियार के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा साल भर में एक दर्जन से ज्यादा हेल्पलाइन और मोबाइल एप्प शुरू किए गए है।हालाकि,इन सब कवायद के बावजूद कई मामले ऐसे भी है। जिन्हें लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। इंदौर में साल 2017 में जहां अपराध का ग्राफ बढ़ा वहीं,पुलिस ने कई उपलब्धियां भी हासिल की है। इंदौर पुलिस ने साल के अंत में अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा जारी किया है। इंदौर पुलिस ने मुख्य तौर पर संगठित अपराध पर नजर रखते हुए 1300 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है। 125 चैन स्नैचिंग के मामले सुलझाए, 20 ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई, 60 से ज्यादा गुंडे बदमाशों के मकाम तोड़े, 500 फरारी बदमाशों की फाइल खोली, वाहन चोरी के मामले में 5 बड़े गिरोह का भांडा फोड़ करते हुए , लाखों के वाहन जप्त किए है। इसके अलावा इंदौर पुलिस ने सामाजिक क्षेत्र में अलग अलग हेल्पलाइन शुरू की है। जिसके तहत संजीवनी और सायबर हेल्प लाइन शुरू की है। साथ ही आलंबन हेल्पलाइन के जरिए 16000 बुजुर्गो को जो़ड़ा है। इन बुजुर्गों को 40 फिसदी कम दर पर दवाई दी जा रही है।