Loading...
अभी-अभी:

जिला प्रशासन की लापरवाही, कैसे पूरा होगा 5 लाख पौधारोपण का कार्य

image

Jul 2, 2017

गुना : वृक्षारोपण महोत्सव के लिये जिले के ग्राम पंचायतों में पौधे उपलब्ध नही हो सके। जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते समय पर पौधों की डिमांड नहीं होने पर नर्सरी मालिक पौधे उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। ग्राम पंचायतों को 1500  पौधारोपण का टारगेट दिया गया हैं। सरपंच और सचिव 80 किलोमीटर दूर गुना नर्सरी से पौधे लेने गये, लेकिन नर्सरी मालिक सरपंच व सचिवों को पौधा नही दे सका। जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण समय पर पौधों की डिमांड नहीं होने से ये स्थिति बनी। ऐसे में गुना जिला 5 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य लेकर बैठा हैं। जिले में वृक्षारोपण को लेकर केवल खानापूर्ति की जायेगी। सरपंच और सचिव सरकार की योजनाओं को लेकर नाराज हैं।