Loading...
अभी-अभी:

जुगाड़ में एक साथ 2 स्कूल हो रहे संचालित

image

Aug 31, 2017

डिण्डोरी : जिले के ग्रामीण अंचलों में संचालित शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले नैनिहाल का भविष्य अन्धकार में हैं। पढ़ने के लिए न किताबे मिल रही हैं और न बैठने के लिये भवन हैं। एक साथ दो-दो स्कूल संचालित हैं वो भी जुगाड़ के भवन में और कलेक्टर जांच की बात कह रहे हैं।

डिंडौरी विकास खंड के बिझोरा गांव में प्राथमिक शाला और सेटेलाइट शाला कुन्हा  टोला दोनों स्कूल एक साथ संचालित हैं। बच्चों की दर्ज संख्या भी लगभग 75 हैं। यहां चार शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन भवन जर्जर हो चुका हैं। गांव वालों की मदद से स्कूल भवन के बगल में ही एक भवन बनवा दिया गया हैं। जिसमें एक से चार तक की कक्षाएं चल रही हैं, तो पांचवी के बच्चों को रसोई भवन में पढ़ाया जा रहा हैं।

इतना ही नहीं जब स्कूल के शिक्षिका से बात की गई, तो उनका कहना था कि पहली कक्षा में एक किताब, दूसरी में दो और तीसरी चौथी में तीन-तीन किताबे ही मिली हैं। जब इस मामले में कलेक्टर अमित तोमर से बात की गई, तो उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना समन्यवक को भेजकर जांच कराने की बात कह रहे हैं।