Loading...
अभी-अभी:

दीक्षांत समारोह में 102 नवआरक्षकों ने लिया हिस्सा

image

Mar 28, 2017

इंदौर। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में मंगलवार को नवआरक्षकों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दीक्षांत समारोह में कुल 102 नवआरक्षकों ने हिस्सा लिया। जानकारी के मुताबिक 102 नवआरक्षकों में 98 महिला आरक्षक औऱ तीन पुरुष नवआरक्षक थे। कार्यक्रम के दौरान कुशल ट्रेनिंग के साथ परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले नवआरक्षकों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक महिला नव आरक्षक लंबे समय तक खडे़ रहने के कारण गश खाकर गिर गई। जिसको उठाकर बाहर ले जाया गया। समारोह में शामिल हुए एडीजी अजय शर्मा ने नवआरक्षकों की हौसला अफजाई करते हुए हर वक्त बेहतर काम करने की सलाह दी। 

एसीपी मनीषा पाठक सोनी ने बताय कि मध्य प्रदेश पुलिस के नवरक्षक आज पासिंग आउट परेड़ में शामिल हुए हैं। इंदौर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय से 102  नवआरक्षकों ने नौ माह की कठिन ट्रेनिंग ली हैं। ट्रेनिग के दौरान इन सभी आरक्षकों को आधुनिक हथियार चालाने के साथ-साथ कई तरह के प्रशिक्षण दिया गया है। जिससे की ये सभी नक्सलवाद और आतंकवादी गतिविधियों के समय डट कर मुकाबला कर सके। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के परिजन भी उपस्थित रहे। इस पासिंग आउट परेड में 49 महिला आरक्षक ऐसी थी जो अनुकम्पा नियुक्ती होने के बाद पुलिस की ट्रेनिंग के लिए महाविद्यालय आई थी।