Loading...
अभी-अभी:

नए नियम के तहत उज्जैन महाकालेश्वर में हुई भस्म आरती

image

Oct 28, 2017

उज्जैन : महाकालेश्वर मंदिर में आज नए नियम के तहत पूजा की गई। आज ज्योतिर्लिंग पर कपड़ा लगा भस्म आरती की गई। इसके अलावा जलाभिषेक के लिए भी आरओ वाटर का इस्तेमाल किया गया। बता दें कि शुक्रवार 27 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने महाकाल ज्योतिर्लिंग के जलाभिषेक के लिए नए नियमों को मंजूरी दी।
 
दरअसल, महाकाल शिवलिंग के क्षरण (छोटा होना) को देखते हुए कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पुरातत्व विभाग, भूवैज्ञानिक और अन्य विशेषज्ञों की टीम को जांच करने का निर्देश दिया था। विशेषज्ञों की टीम ने सुप्रीम कोर्ट को कुछ सुझाव सौंपे थे जिसे कोर्ट ने हरी झंडी दे दी। अब महाकाल पर सिर्फ आरओ का जल ही चढ़ाया जाएगा साथ ही साथ अभिषेक की मात्रा भी तय की जाएगी।