Loading...
अभी-अभी:

नहीं मिला तेंदूपत्ता का बोनस, सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट कार्यालय

image

Aug 1, 2017

डिण्डोरी : वन परिक्षेत्र के सारसताल गांव के सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और एसडीएम अनिल सोनी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप हैं कि उन्हें पिछले वर्ष का तेंदूपत्ता बोनस और इस वर्ष का तेंदूपत्ता तुड़ाई का पैसा नहीं मिल रहा हैं। रक्षा बंधन का त्यौहार हैं ऐसे में त्यौहार फीका पड़ जाएगा। इसके बाद सभी ग्रामीण वन विभाग के कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए, लेकिन जैसे ही पता चला कि भाजपा कार्यालय में वन मंत्री गौरी शंकर शेजवार आये हुए हैं ग्रामीणों ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।

वन मंत्री ने ग्रामीणों से चर्चा की और तीन दिन के अंदर बैंक खाते में पैसा दिलाने का आश्वासन देकर चलते बने। इधर वन विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि स्टेट बैंक की गलती के वजह से ये हुआ हैं, जल्द ही बैंक प्रबन्धन से बात कर पैसा ग्रामीणों के खाते में डलवाया जाएगा। वहीं नगर परिषद चुनाव के मामले में वन मंत्री ने कहा कि भाजपा ही चुनाव जीतेगी उनके साथ संगठन मंत्री सुहास भगत भी साथ थे।