Loading...
अभी-अभी:

निगम समस्यों के निराकरण के लिए महापौर चौपाल के बाद अब निराकरण चौपाल

image

May 29, 2017

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में महापौर चौपाल के बाद अब निराकरण चौपाल लगाई जाएगी। ये कहना है भोपाल के महापौर आलोक शर्मा का। इन दिनों हर सोमवार महापौर आवास पर आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए ये चौपाल लगाई जा रही है। जिसमें जनता की समस्याएं सुनकर तुरंत उसका निराकरण मेयर द्वारा करवाया जाता है। महापौर का कहना है कि जनता की समस्याओं कितना समाधान हुआ है इसका पता लगाने के लिए निराकरण चौपाल लगाई जाएगी। आम जनता की समस्याओं को सुनने और मौके पर अधिकारियो को मौजूद रखकर लोगों की समस्याओं का तुरंत निराकरण करने हेतु महापौर निवास पर प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली महापौर पंचायत में आज बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और महापौर ने इनकी समस्याओ को सुना और तुरंत मौके पर निराकरण किया। आज अधिकांश मामले नालों पर अतिक्रमण, झुग्गी पाने सहित अन्य लोगों की समस्या थे। महापौर ने कहा कि लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और अब तक जितनी भी चौपाले लगी हैं उनमें आम लोगों की समस्याओं का कितना निराकरण हुआ है उस पर अब निराकरण चौपाल लगाई जायेगी और अधिकारियों से चर्चा की जायेगी की लोगों की कितनी समस्याओं का निराकरण हो पाई है।