Loading...
अभी-अभी:

निजी हॉस्पिटल और नर्सिंग होम संचालक को अब देनी होगी मरीजों की ऑनलाइन जानकारी

image

Jun 12, 2017

ग्वालियर। निजी हॉस्पिटल और नर्सिंग होम संचालक अपने हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों की पूरी जानकारी सीएमएचओ कार्यालय को नहीं देते हैं। शिकायत के बाद संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने सभी सीएमएचओ को आदेश जारी करते हुए कहा है कि मरीज के संबंधित जानकारी हॉस्पिटल में अब ऑनलाइन रजिस्टर किया जाएगा। इलाज के दौरान मरने वाले मरीज की जानकारी नर्सिंग होम संचालक को ऑनलाइन सीएमएचओ कार्यालय को देनी होगी। इतना ही नहीं प्रसूति मामलों की भी जानकारी और जांचों की विस्तृत रिपोर्ट ऑनलाइन देना होगा। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवा ने इसके आदेश जारी कर दिए है। सीएमएचओ को आदेश जारी करते हुए कहा है कि उनके जिलों में संचालित नर्सिंग होम या निजी स्वास्थ्य संस्थाओं को सीएमएचओ कार्यालय में पंजीकृत किया जाता है। एमपी ऑनलाइन के सहयोग से पंजीयन व्यवस्था सॉफ्टवेयर विकसित कर ऑनलाइन कर दी गई है। इस सॉफ्टवेयर में मरीज के संबंध में हर जानकारी ऑनलाइन देना होगा। इससे सीएमएचओ से लेकर भोपाल में अधिकारी जानकारी देख सकेंगे।