Loading...
अभी-अभी:

निर्माणाधीन आईटीआई काॅलेज की छत गिरी

image

Dec 30, 2017

**झाबुआ।** जिले में एक बार फिर निर्माण कार्य में खामी सामने आई है। करीब दोपहर चार बजे मेघनगर के समीप फुटतालाब में निर्माणाधीन करोड़ों की बिल्डिंग का एक हिस्सा बनने से पहले ही ढ़ह गया । लगभग 10 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग अमीत इंटरप्राईजेंस राजकोट नामक कंपनी से यह काम करवा रहा है। घटना के बाद ठेकेदार ने तत्काल घायलों को गुपचुप तरीके से गायब कर दिया और 1 घंटे के भीतर ही ढ़हे ढांचे का मेटेरियल मौके से हटवा दिया। हालात यह बने की जब घटना की जानकारी मांगी गई तो मौके पर ना तो विभागीय अधिकारी मौजूद थे, और ना ही निर्माणकर्ता कंपनी का कोई जिम्मेदार सामने आया । गौरतलब है कि पिछले दिनों इसी विभाग का एक पुल ढ़ह गया था, जिसकी प्रदेश स्तरीय जांच हो रही है। इधर विभागीय अधिकारी इसे कोई बड़ा मामला नहीं बता रहे । 7 मीटर उंची ईमारत का हिस्सा ढ़हने के बाद भी मौके पर काम कर रहे मजूदरों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम कंपनी ने नहीं किये थे ।