Loading...
अभी-अभी:

PHQ ने किया खुलासा, ब्लू वेल गेम से नहीं हुई थी छात्र की मौत

image

Sep 4, 2017

दमोह : ब्लू वेल गेम के चलते में सात्विक पांडे की आत्महत्या के मामले में पुलिस मुख्यालय ने दावा किया हैं कि छात्र की मौत ब्लू वेल गेम के चलते नहीं हुई हैं, बल्की कोई और कारण हैं। साथ ही पुलिस का कहना हैं कि छात्र करीब दो वर्ष पूर्व भी घर से भाग चुका था और अब इस छात्र के द्वारा जो कदम उठाया गया हैं वह फिलहाल जांच का विषय हैं। पुलिस का कहना हैं कि छात्र के परिजनों और दोस्तों से भी पूछतांछ की गई हैं और अभी तक ब्लू वेल गेम से मौत होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस और सायबर पुलिस के द्वारा मौके से मिले छात्र के मोबाइल को दिल्ली स्थित मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड आईटी  की लैब से कराने के लिए भेजा गया हैं।

गौरतलब हैं कि रविवार को एक ग्यारहवी कक्षा के छात्र ने ब्लू व्हेल के चलते खुदखुशी कर ली। आखिरी टास्क पूरा करने के लिए वह ट्रेन के सामने घुटने टेककर बैठ गया। मृतक सात्विक के दोस्त का कहना हैं कि उसने पांच दिन पहले ब्लू व्हेल गेम खेलने की बात बताई थी। सात्विक फुटेरा फाटक के डाउन ट्रैक पर सीमेंट के खंभे के पास बैठा हुआ था। जैसे ही ट्रेन आई, वह घुटने टेक कर उसके सामने बैठ गया। इसके चलते तुरंत उसकी मौके पर ही मौत हो गई।