Loading...
अभी-अभी:

पुलिस को मिली सफलता, एटीएम चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्त में

image

Dec 26, 2017

बुरहानपुर। शहर में शनिवार को एसबीआई बैंक के एटीएम से मात्र 6 मिनिट में 24 लाख 41 हजार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में बताया कि 2 दिन पूर्व शनवारा की एसबीआई बैंक के एटीएम से सुबह 6 बजे शातिर चोर 24 लाख 41 हजार रुपये चुराकर रफूचक्कर हो गया था, चोरी की घटना जिस तरह अंजाम दिया गया था उससे लग रहा था कि चोरी की इस घटना को किसी एक्सपर्ट ने अंजाम दिया है, क्योंकि एटीएम में न तो कोई तोड़फोड़ की गई थी, और न ही किसी कटर का इस्तेमाल किया, बल्कि एटीएम मशीन के पासवर्ड का इस्तेमाल कर एटीएम मशीन को खोला गया था।

एटीएम में डाला जा रहा था कम पैसा, ऐसे पहुंची पुलिस आरोपी तक...

जब बैंक अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ की गई तो पता चला कि एटीएम में प्रायवेट कंपनियों के द्वारा पैसा डालने का कार्य किया जाता है, जांच में पता चला कि हिताची पेमेंट सर्विसेस केश मैनेजमेंट सर्विस इंदौर में कार्य करने वाले हुकुमचंद चौधरी भी एटीएम में पैसा डालने का काम करता था। जब हुकुमचंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की पर जब पुलिस के द्वारा सकती से पूछा गया, तो आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया, और बताया कि वह शहर के करीब 22 एटीएम में पैसा डालने का काम करता है, और 3 सालों से एटीएम में कम कम पैसा डाल रहा था, जब भी उनका ऑडिट होता तब कहीं से भी पैसा लाकर जमा कर देता, और बाद में एटीएम में कम पैसा डालकर उन्हें लोटा देता था, अपने द्वारा किये गए गबन को भरने के लिए उसने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी हुकुमचंद के पास से 7 लाख 40 हजार रुपये बरामद कर लिए है,जबकि शेष राशि आरोपी अन्य बैंकों के एटीएम मशीनों में जमा करना बता रहा है पुलिस ने आरोपी के द्वारा बताए गए 4 एटीएम के लेनदेन पर रोक लगा दी है।

और हो सकते हैं खुलासे...

आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा पुलिस के अनुसार आरोपी जिस तरह से वारदात करना बता रहा है, उससे पता चलता है कि जो प्रायवेट कंपनियों के द्वारा एटीएम में पैसा जमा करने का काम किया जा रहा है, उनके कर्मचारियों के पास एटीएम के पासवर्ड रहते हैं, यह आसानी से इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं, पुलिस अब आरोपी के द्वारा पूर्व में कितनी राशि का गबन किया गया है, इसकी जांच में जुट गई है, पुलिस की मानें, तो इसमें और भी के चौकाने वाले खुलासे हो सकते है।