Loading...
अभी-अभी:

पुलिस ग्रामीणों के दोपहिया वाहनों की कर रही सूची तैयार

image

Nov 28, 2017

ग्वालियर : अंचल में लगातार बढ़ते दो पहिया वाहन चोरी के अपराधों की रोकथाम के लिए ग्वालियर पुलिस जिले के देहात इलाकों में दोपहिया वाहनों की सूची तैयार कर रही है।

दरसअल शहर के बाहरी ग्रामीण इलाकों में पुलिस की टीम ग्रामीणों के दोपहिया वाहनों के कागजात चैक करने के काम में लगी हुई है। जिसका मकसद गांव-गांव से दो पहिया वाहनों की जानकारी लेकर उन्हें सूचीबद्ध किया जाये।

जिससे शहर में बढ़ते अपराधों और वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसको लेकर व्यापक स्तर पर पुलिस की ओर से ग्रामीणों के वाहनों के दस्तावेजों की पड़ताल के लिये चैकिंग अभियान शुरू किया गया है।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी वाहनों की सूची बनने से लोगों में जागरूकता आएगी एवं चोरी के वाहनों का डाटा भी पुलिस के पास तैयार हो जायेगा। पुलिस के मुताबिक लगभग सात सौ वाहनों के दस्तावेजों की सूची तैयार कर ली गई है।