Loading...
अभी-अभी:

प्लास्टिक चावल खाने 4 लोग बीमार, इलाके में मचा हड़कंप

image

Jul 24, 2017

बालाघाट : जिले के वारसिवनी में प्लास्टिक चावल खाने से एक परिवार के चार लोगों के बीमार होने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। अनाज दुकान से खरीदे गए यह चावल रबर गेंद की तरह उछल रहे थे और जलाने पर आपस में प्लास्टिक की तरह चिपक रहे थे। बाजार में नकली चावल आने की पुष्टि होने के बाद अब इस मामले में कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन पर नजरें टिकी हैं। जानकारी के अनुसार बालाघाट के रामपायली रोड पर रहने वाले चौबे परिवार ने प्लास्टिक चावल खाकर बीमार होने की बात बताई तो हड़कंप मच गया। राकेश चौबे ने चर्चा में बताया कि उन्होंने अम्बेडकर चौक स्थित अनाज की दुकान से 10 किलो चावल 25 रुपए प्रति किलो के भाव से खरीदा था। जिसे बेटी ने पकाया। जब चावल को खाया तो शक हुआ कि चावल में कुछ समस्या है। थोड़ी जांच करने पर देखा, तो चावल गेंद की तरह उछल रहा था। तबीयत बिगड़ने से घबराहट होने जैसी शिकायत होने लगी। फिर हमने चावल को तवे पर जलाकर इसकी पुष्टि करनी चाही। जिसमें चावल के नकली होने की पुष्टि हुई। नकली चावल ने आम आदमी के बीच दहशत फैला दी है। चावल नगरी वारासिवनी में इस तरह की यह पहली घटना है।