Loading...
अभी-अभी:

फेसबुक पर दोस्ती और प्यार के बाद घर छोड़कर गायब हुई पत्नी

image

May 29, 2017

ग्वालियर। फेसबुक पर दोस्ती की जगह प्यार का परवान चढ़ाना और अपने दो बच्चों को घर पर छोड़कर फरार होना आज की संस्कृति से खिलवाड़ है। मामला ग्वालियर के एक सरकारी स्कूल में टीचर की है। जो अपने दो बच्चों को घर पर छोड़कर गायब हो गई। पति बच्चों के संभालने के साथ पत्नी की तलाश में दो महीने से भटक रहा है। पति को आशंका है कि पत्नी अपने फ्रैंड के साथ चली गई है। खासगी बाजार में रहने वाली टीचर पूनम शर्मा 31 मार्च को अपने पति अनिल शर्मा का मोबाइल लेकर पनिहार के उस स्कूल के लिए गई थी।

दरअसल, पूनम ने अपने पति का मोबाइल लिया था। पूनम के घर से जाने के बाद पति ने उसका मोबाइल ऑन कर तलाशा तो उसमें दीपेंद्र वर्मा नाम के युवक के फोटो मिले। इसके बाद अनिल ने पूनम के स्कूल और उसके फ्रैंड सर्किल में पूछताछ की। पूनम उस दिन के बाद से स्कूल भी नहीं गई, और दीपेंद्र भी उसी दिन से गायब है। इस आधार पर अनिल ने आशंका जताई है कि पूनम दीपेंद्र के ही साथ कहीं चली गई है। जानकारी के मुताबिक पूनम ग्वालियर जिले के पनिहार सरकारी स्कूल में टीचर है, उसके मोबाइल में जिस दीपेंद्र वर्मा के फोटो मिले हैं और साथ ही उसकी चेंटिग हिस्टिरी भी। जिसके आधार पर पूनम के पति अनिल को याकिन है, उनके बसे बसाएं घर को फेसबुक की दोस्ती ने पहले परवान चढ़ाया था और अब उसकी पत्नी को दूसरे शख्स के हवाले करवा दिया। जिसके कारण आज वे अपनी पत्नी को ढूढ़ने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है।