May 29, 2017
भोपाल। बड़े तालाब को नालों के प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम जल्द ही एक योजना लाने जा रहा है। नगर निगम द्वारा 153 करोड़ की लागत से एक कार्य योजना तैयार की है। जिसके तहत नालों का दूषित पानी तालाबों में मिलने से रोका जायेगा। भोपाल के महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि आम जनता बड़े तालाब का पानी पीने में भी इस्तेमाल करती है और इसमें बैरागढ़ के जिन नालों का पानी मिलता है उसे पूरी तरह से रोका जायेगा। महापौर ने कहा कि कोलार में पानी की किल्लत दूर करने के लिये गली-गली में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। जिससे जल्द ही लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगा।