Loading...
अभी-अभी:

बम की सूचना मिलने के बाद भोपाल शहर में मचा हड़कंप

image

May 30, 2017

भोपाल। शहर के एमपी नगर इलाके में एक मॉल में स्थित होटल कोर्टयार्ड मैरिएट में बम रखे होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने डायल 100 पर फोन कर होटल में बम रखे होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस और बम स्कॉड तुरंत मौके पर पहुंचा और होटल को खाली कराकर जांच शुरू की। बम की सूचना मिलने के बाद होटल में ठहरे गेस्ट घबरा गए थे। गौरतलब है कि सोमवार को भी डॉयल 100 पर जिला कोर्ट उड़ाने की धमकी भरा फोन आया था। इसके बाद पुलिस के बम और डॉग स्कॉड ने पहुंचकर वहां कोर्ट की जांच की। इससे पहले भी भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी भी मिली थी।