Loading...
अभी-अभी:

बाबूलाल गौर ने सदन को घेरा, उठाया कुपोषण का मामला

image

Nov 28, 2017

भोपाल : मध्य प्रदेश विधान सभा के दूसरे दिन बीजेपी विधायक अपनी ही सरकार को घेरने से पीछे नहीं हटे। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कुपोषण को लेकर सवाल खड़े किए। गौर का आरोप था कि कुपोषण के मुद्दे पर सरकार गंभीर नहीं है।

प्रदेश  की महिलाएं और बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। पिछले 6 माह में कुपोषण के आंकड़े बढ़े हैं। अकेले ग्वालियर जिले में ही  27,868 मामले सामने आए हैं। बाबूलाल गौर के सदन में कुपोषण का मामला उठाने पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने यहां तक कह डाला कि गौर के मुख्यमंत्रित्व काल से फिलहाल कुपोषण के मामले कम हैं।

वहीं बीजेपी विधायक यशपाल सिसौदिया ने मंदसौर जिले में चिटफंड का मामला उठाया। सिसौदिया का कहना था कि चिटफंड कंपनियां लोगों को लूट रही हैं और कार्रवाई के नाम पर एजेंटों को परेशान किया जा रहा है।

सदन में ये मामला उठने के बाद गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार आरबीआई से आग्रह करेगी कि चिटफंड कंपनियों का वेरिफिकेशन किया जाए, साथ ही एडीजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक सेल गठित की जाएगी, जो चिटफंड कंपनियों पर नजर रखेगी।