Loading...
अभी-अभी:

भावांतर योजना से हितग्राही किसान असंतुष्ट

image

Nov 10, 2017

भोपाल : मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित किसानों के हित को लेकर लागू कि गई भावांतर योजना से ग्रामीण अंचल के किसान असमंज में है। राज्य सरकार द्वारा लागू भावांतर योजना में कई विसंगतियो को दूर करते हुये समाधान का रास्ता खोजा गया है। भावांतर योजना का लाभ 31 दिसम्बर के बाद फरवरी मार्च का लाभ दिये जाने का प्रावधान था, किंतु विसंगतियों ओर किसानों कि समस्या को समझते हुये शासन तंत्र ने समय अवधि कम करते हुये भावांतर योजना का लाभ हितग्राही किसान को कम समय में ही दिये जाने कि बात कही है। इसके उपरांत उप मंण्डी मुन्दी मांधाता विधानसभा के तहत क्षेत्र के किसान हितग्राही योजना से पूर्ण रुप से सतुंष्ट नहीं है।

जानकारी के मुताबिक मंडी में आने के बाद किसान अपने अनाज को लेकर व्यापारियों के इंतजार में घण्टों बैठे रहते है। जिसकी समय अवधि तय नही है इससे किसान परेशान होकर अपनी खिन्नता जाहिर करते रहे है। इसके उपरांत मांधाता विधानसभा में एक मात्र उप मंडी मून्दी शहर में ही रही है।  विलम्बता के कारण कई किसान अपने अनाज को सनावद जिला खरगोन ले जाकर बेचना ज्यादा पसंद करते है। मांधाता मंडी की यह स्थिती देखकर राजनैतिक उदासिनता के चलते मून्दी शहर कि एक मात्र उपमंडी ही संचालित है जब कि क्षेत्र में पूर्व में पुनासा ग्राम में मंडी खोली जा चुकी थी। जो कुछ समय के बाद बंद हो गई। - एम.एस. तोमर (उप मंडी निरीक्षक) मंदी