Loading...
अभी-अभी:

मंत्री बने शिक्षक, बच्चों को पढ़ाया ज्ञान का पाठ 

image

Aug 26, 2017

रायसेन : मिल बांचे अभियान के तहत मंत्री सुरेंद्र पटवा ने औबेदुल्लागंज के कन्या शाला में छात्राओं को ज्ञान का पाठ पढ़ाया और सामान्य ज्ञान की बाते पूछी। साथ ही मंत्री ने छात्राओं के सवालों के जबाब भी दिए और उनसे सवाल भी पूछे। जिन छात्राओं ने प्रश्न के सही उत्तर दिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। मंत्री ने कहा कि स्वच्छता, सत्यता, सम्मान और स्नेह के गुणों से परिपूर्ण व्यक्तित्व का अपना एक आभा-मंडल बन जाता हैं। उन्होंने कहा कि जो अच्छा पढ़ें, उसे जीवन में भी उतारें। जो कमियां मिलती हैं, उन्हें निरंतर दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे पूरे विश्व को अपना परिवार मानें। सबके कल्याण और मंगल के लिए कार्य करें, यही भारतीय संस्कृति हैं। ये मेरा हैं, ये तेरा हैं यह छोटी सोच हैं। धर्म का अर्थ अच्छी बातें और अधर्म का मतलब हैं वह बातें जो अनुचित हैं। इसीलिए भारतीय संस्कृति में धर्म की जीत और अधर्म के नाश की बात कही गई हैं।