Loading...
अभी-अभी:

मप्र पटवारी संघ और राजस्व निरिक्षकों का हड़ताल जारी

image

Apr 18, 2017

सिवनी। मालवा में मध्य प्रदेश पटवारी और राजस्व निरिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही, मध्य प्रदेश पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में पटवारी और राजस्व निरिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। पटवारी आरआई का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती आन्दोलन जारी रहेगा, पटवारी आरआई की हड़ताल से किसानों की परेशानी बढती जा रही है, सिवनी मालवा तहसील परिसर में हड़ताल करने वाले सभी पटवारी टैन्ट लगाकर बैठे है। इनके साथ मध्य प्रदेश पटवारी संध प्रदेश अध्यक्ष कोदरसिंह मौर्य, संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष ठाकुर प्रहलादसिंह है, उन्होंने बताया कि हमारी 6 सूत्रीय मांग है हमारी मुख्य मांग वेतनमान की है। इस सम्बंध में मध्य प्रदेश पटवारी संध प्रदेश पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक ठाकुर प्रहलादसिंह ने कहा कि शासन को चाहिए कि पटवारी एवं राजस्व निरिक्षकों की मांगे तो बहुत है परन्तु मुख्य मांग वेतनमान की सभी का वेतनमान बढ़ाया जाये, हड़ताल से शासन के कार्यों का और किसानों का नुकसान हो रहा है।