Loading...
अभी-अभी:

मप्र प्रदेश सरकार करेगी 40 हजार शिक्षकों की भर्ती

image

Aug 29, 2017

हरदा : सात वर्षों बाद मध्यप्रदेश के स्कूलों में टीचरों की कमी दूर होगी। इसके लिए राज्य सरकार जल्दी ही लगभग 40 हजार नये संविदा शिक्षकों की भर्ती करने जा रही हैं। इस वर्ष के अंत तक मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने मप्र सरकार दिसम्बर 2017 से लगभग 40 हजार नये संविदा शिक्षकों की भर्ती करने जा रही हैं। मप्र के शिक्षा मंत्री विजय शाह ने इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी दिसम्बर माह से संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ होने जा रही हैं।

उल्लेखनीय हैं कि वर्तमान में प्रदेश भर में संचालित शासकीय शालाओं में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पद खाली हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह हरदा जिले की सिराली तहसील के ग्राम खुदिया में आयोजित शाला उन्नयन कार्यक्रम में शिरकत करने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। अपने गृह ग्राम मकड़ाई के समीप स्थित ग्राम खुदिया में छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए स्कुलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए शीघ्र भर्ती प्रक्रिया आरंभ करने की घोषणा की।