Loading...
अभी-अभी:

महाकालेश्वर के बाहर दुकानों में लगी भीषण आग

image

Mar 22, 2017

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के बाहर दुकानों में आग लगने से हडकंप मच गया। इस भीषण अग्निकांड में चार दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग की वजह से लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक भस्मारती प्रवेश द्वार के पास लगने वाली चार दुकाने में से एक अरिहंत भोजनालय की गैस की टंकी में लीकेज होने के कारण अचानक आग लगी। इसे आस-पास की दुकानों में भी आग लग गई। हादसे के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर के बाहर मौजूद थे, जिन्हें समय रहते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। पुलिसकर्मियों के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड की तीन दमकलों ने खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।