Loading...
अभी-अभी:

महिलाओं जल सत्याग्रह, सुनवाई नहीं हुई तो डूब जाएंगे, लेकिन हटेगें नहीं

image

Jul 30, 2017

खरगोन : इधर खरगोन जिले में भी सरदार सरोवर बांध से डूब में आ रहे नावडाटौडी गांव की महिलाओं ने जल सत्याग्रह कर सरकार को चेतावनी दे डाली हैं। लंबे समय से नई पुनर्वास निति के तहत मुआवजे और विकसित पुनर्वास स्थल की मांग कर रहे ग्रामीणों ने सरकार से आर-पार की लड़ाई के लिये महिलाओं को आगे कर दिया हैं। महिलाओं ने आज नर्मदा नदी में खड़े होकर जल सत्याग्रह कर सरकार को चेतावनी दी हैं। सुनवाई नहीं हुई तो डूब जाएंगे लेकिन हटेगें नहीं। इस दौरान महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि डूब प्रभावितों ने जल सत्याग्रह कर आज संकेतिक चेतावनी दी हैं। डूब प्रभावित महिलाओं का कहना हैं कि मांग पूरी नहीं हुई तो वे जल सत्याग्रह कर जल समाधि लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे। गौरतलब हैं कि पिछले दो सप्ताह से डूब प्रभावित क्रमिक भूख हड़ताल कर मुआवजा और पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। डूब प्रभावितों का कहना हैं कि 150 परिवार डूब में हैं और प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा हैं।