Loading...
अभी-अभी:

मां नर्मदा से रेत का अवैध खनन, SDOP ने की कार्रवाई

image

Nov 17, 2017

खरगोन : बड़वाह में मां नर्मदा में अवैध रुप से रेत खनन करते हुए एक पोकलेन मशीन सहित तीन रेत के डम्फरों को एसडीओपी ने अपनी टीम के साथ बीती रात पकड़ा। अवैध उत्खनन ग्राम रावेर खेड़ी में बाजीराव पेशवा समाधि स्थल के पास नर्मदा नदी से हो रहा था। सूत्रों ने बताया कि अवैध उत्खनन खनिज विभाग की नाक के नीचे भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है।

एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे, एसडीओपी मानसिंग ठाकुर ने संयुक्त कार्रवाई कर रावेर खेड़ी में चल रहा अवैध रेत के काला कारोबारियों को रात्रि में धर दबोचा। रात्रि में पवित्र नर्मदा नदी के बीचों बीच पोकलेन मशीन के साथ तीन डंफरों को पुलिस ने पकड़ा।

दिन भर चली कार्यवाई में एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे भी मौके पर मौजूद रहे। उसके बाद कार्यवाई कर पंचनामा बनाया गया। दल में खनिज इंस्पेक्टर रीना पाठक भी थी। एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे ने बताया कि करीब 1500 घन मीटर का खनन हुआ है। जिसमें लगभग 10 लाख का जुर्माना होगा। तीनों डंफरों को बेड़िया थाने पर भेजा गया है।